Question :

ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

Answer : C

Description :


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता – अतिथि

अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत

जो समय पर न हो - असामयिक


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer

Related Questions - 5


‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

View Answer