Question :

ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

Answer : C

Description :


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता – अतिथि

अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत

जो समय पर न हो - असामयिक


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 3


‘ मृग जैसे लोचन हैं जिसके’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा-


A) मृगनयनी
B) मृगअश्रु
C) मृगनेत्री
D) मृगलोचनी

View Answer

Related Questions - 4


 जो स्त्री के वशीभूत है, के लिए एक शब्द है-


A) स्त्री प्रेमी
B) स्त्रैण
C) स्त्रियोचित
D) त्रियावशी

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer