Question :

सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

Answer : B

Description :


आदि से अंत तक – आद्योपांत

जिसक कोई अंत न हो – अनादि

एक ही समय में उत्पन्न होने वाला – समकालीन

यह कार्य हमारे लिए उपयुक्त होगा – समीचीन


Related Questions - 1


‘ अपराध बोध से होने वाली ग्लानि ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए।


A) लज्जा
B) निंदा
C) आत्मग्लानि
D) पश्चाताप

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 3


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 5


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer