Question :

सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

Answer : B

Description :


आदि से अंत तक – आद्योपांत

जिसक कोई अंत न हो – अनादि

एक ही समय में उत्पन्न होने वाला – समकालीन

यह कार्य हमारे लिए उपयुक्त होगा – समीचीन


Related Questions - 1


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 2


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer

Related Questions - 3


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 4


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer

Related Questions - 5


‘ पीछे-पीछे चलने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अनुचर
B) अनुगामी
C) अनुवर्ती
D) अनुगमनीय

View Answer