Question :

सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

Answer : B

Description :


आदि से अंत तक – आद्योपांत

जिसक कोई अंत न हो – अनादि

एक ही समय में उत्पन्न होने वाला – समकालीन

यह कार्य हमारे लिए उपयुक्त होगा – समीचीन


Related Questions - 1


‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

View Answer

Related Questions - 2


“ भला चाहने वाला ” वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।


A) निःस्वार्थ
B) पुण्यात्मा
C) हितैषी
D) सहायक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

View Answer

Related Questions - 4


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

View Answer