Question :

‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

Answer : D

Description :


लोगों का घर छोड़कर चले जाना – पलायन

बाहर करने या निकालने की क्रिया - बहिष्कार


Related Questions - 1


सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

View Answer

Related Questions - 2


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 3


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो हमेशा रहने वाला है ’ उसको कहते हैं-


A) शाश्वत
B) अनवरत
C) अप्रतिहत
D) आजीवक

View Answer