Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

Answer : A

Description :


जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे – छिद्रान्वेषी

किसी दूसरे व्यक्ति की आलोचना करने वाला – आलोचक

जो दूर की बात को सोच लेता हो - दूरदर्शी


Related Questions - 1


‘ जो समाचार भेजता हो ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) संवाददाता
B) सूचक
C) प्रेषक
D) दूत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?


A) जिसे दूर करना कठिन हो।
B) जिसपर वार करना कठिन हो।
C) जिसे देख पाना कठिन हो।
D) जिसे जीत पाना कठिन हो।

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

View Answer

Related Questions - 4


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 5


क्षेपक-


A) दूसरों का क्षमा कर देने वाला
B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
C) किसी ग्रन्थ मे अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

View Answer