Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

Answer : A

Description :


जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे – छिद्रान्वेषी

किसी दूसरे व्यक्ति की आलोचना करने वाला – आलोचक

जो दूर की बात को सोच लेता हो - दूरदर्शी


Related Questions - 1


‘ पीने की इच्छा ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) पिपास
B) पिपासा
C) प्यास
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 2


“ जो बनावटी हो ” वाक्यांश के लिये एक शब्द होगा-


A) प्राकृतिक
B) कृत्रिम
C) प्राकृत
D) नैसर्गिक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer