Question :

‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

Answer : B

Description :


जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो – अजातशत्रु

जिसका हाथ घुटने तक पहुँचता है - आजानुबाहु


Related Questions - 1


‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

View Answer

Related Questions - 2


‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer

Related Questions - 4


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले ’ उसे कहेंगे-


A) सहमति
B) व्युत्पन्नमति
C) प्रत्युत्पन्नमति
D) सम्मति

View Answer