Question :

‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

Answer : D

Description :


वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो – अगमिस्यतपतिका

पति के परदेश चले जाने पर दुःखी स्त्री – प्रोषितपतिका

वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौट आया हो - आगतपतिका


Related Questions - 1


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका जन्म पहले हुआ हो ’ वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द का विकल्प चुनिये।


A) अग्रज
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) श्रेष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


आधी रात का समय-


A) शर्वरी
B) विभावरी
C) निशा
D) निशीथ

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

View Answer

Related Questions - 5


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer