Question :

‘ वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) आगतपतिका
B) प्रव्रत्स्यतपतिका
C) प्रोषितपतिका
D) आगमिस्यतपतिका

Answer : D

Description :


वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो – अगमिस्यतपतिका

पति के परदेश चले जाने पर दुःखी स्त्री – प्रोषितपतिका

वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौट आया हो - आगतपतिका


Related Questions - 1


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

किसी की सहायता करने वाला


A) सहकार
B) सहायक
C) सह्रदय
D) सहचर

View Answer

Related Questions - 3


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 5


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer