Question :

जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

Answer : A

Description :


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं – आध्यात्मिक

जिनके सम्बन्ध धर्म से हैं – धार्मिक

जिनके सम्बन्ध शास्त्र से हैं – शास्त्रीय

जिनके सम्बन्ध नीति से हैं - नैतिक


Related Questions - 1


‘ जल में जन्मने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) जलज
B) जालज
C) जालाजा
D) जलाज

View Answer

Related Questions - 2


‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

View Answer

Related Questions - 3


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसे जीता न जा सके ’- उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अजेय
B) अज्ञेय
C) अपराजेय
D) दुर्जेय

View Answer