Question :

जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

Answer : A

Description :


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं – आध्यात्मिक

जिनके सम्बन्ध धर्म से हैं – धार्मिक

जिनके सम्बन्ध शास्त्र से हैं – शास्त्रीय

जिनके सम्बन्ध नीति से हैं - नैतिक


Related Questions - 1


‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-


A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय

View Answer

Related Questions - 2


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके पास कुछ न हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) अक्षम
B) अकिंचन
C) अज्ञ
D) असमर्थ

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer