Question :

‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

Answer : A

Description :


उपकार को याद रखने वाल – कृतज्ञ

अच्छी तरह काम करने वाला – कर्मठ

किये हुए उपकार को भूल जाने वाला - कृतघ्न


Related Questions - 1


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

View Answer

Related Questions - 3


‘ लौटकर आया हुआ ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रगत
B) प्रत्यागत
C) आगत
D) अगत

View Answer

Related Questions - 4


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer