Question :
A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य
Answer : A
‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-
A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य
Answer : A
Description :
उपकार को याद रखने वाल – कृतज्ञ
अच्छी तरह काम करने वाला – कर्मठ
किये हुए उपकार को भूल जाने वाला - कृतघ्न
Related Questions - 1
‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान
Related Questions - 2
सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-
A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश
Related Questions - 3
निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
जो सबके लिए हो-
A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जहाँ जाया न जा सके।
A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम
Related Questions - 5
“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-
उपयुक्त शब्द का चयन करें-
A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी