Question :

‘ जो क्षीण न हो सके ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अमिट
B) अपार
C) अक्षय
D) अनंत

Answer : C

Description :


जो क्षीण न हो सके – अक्षय

जिसे मिटाया न जा सके – अमिट

जिसका अन्त न हो सके – अनंत

जिसका पार न हो - अपार


Related Questions - 1


जिसे भय नहीं है वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहादुर
B) श्रेष्ठ
C) निर्दय
D) निर्भय

View Answer

Related Questions - 2


इंद्र का हाथी-


A) अखरावट
B) नभचारी
C) इरावत
D) ऐरावत

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer