Question :

‘ जो क्षीण न हो सके ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अमिट
B) अपार
C) अक्षय
D) अनंत

Answer : C

Description :


जो क्षीण न हो सके – अक्षय

जिसे मिटाया न जा सके – अमिट

जिसका अन्त न हो सके – अनंत

जिसका पार न हो - अपार


Related Questions - 1


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer

Related Questions - 2


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer