Question :

मरणासन्न अवस्था वाला के लिए एक शब्द है-


A) मैमर्त्य
B) मुमुर्षु
C) मृतगामी
D) निर्विकारी

Answer : A

Description :


मरणासन्न अवस्था वाला – मैमर्त्य

जो मृत्यु को प्राप्त कर चुका हो – मृतगामी

विकार से रहित होने वाला – निर्विकारी

जिसे मर जाने की कामना हो - मुमुर्षु


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 2


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 4


‘ व्याकरण के ज्ञाता ’ के लिए शब्द है-


A) व्याकरणी
B) व्याकर्ता
C) वैयाकरण
D) व्याकरणतज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer