Question :

आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देखने योग्य’ के लिए एक शब्द दर्शनीय होगा। दर्शन व देखना परस्पर समान अर्थ में प्रयुक्त होते हैं। जो इतिहास से सम्बद्ध हो - ऐतिहासिक


Related Questions - 1


‘ जो शीघ्र ही किसी बात या युक्ति को सोच ले ’ उसे कहेंगे-


A) सहमति
B) व्युत्पन्नमति
C) प्रत्युत्पन्नमति
D) सम्मति

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer

Related Questions - 5


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer