Question :

आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देखने योग्य’ के लिए एक शब्द दर्शनीय होगा। दर्शन व देखना परस्पर समान अर्थ में प्रयुक्त होते हैं। जो इतिहास से सम्बद्ध हो - ऐतिहासिक


Related Questions - 1


‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

View Answer

Related Questions - 2


जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो-


A) कन्यापुत्र
B) कानीन
C) अवैध पुत्र
D) कुमारीसुत्त

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

View Answer

Related Questions - 4


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 5


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer