Question :

आगरा में देखने योग्य स्थान है। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) दर्शन
B) दर्शनीय
C) देखना
D) ऐतिहासिक

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित ‘देखने योग्य’ के लिए एक शब्द दर्शनीय होगा। दर्शन व देखना परस्पर समान अर्थ में प्रयुक्त होते हैं। जो इतिहास से सम्बद्ध हो - ऐतिहासिक


Related Questions - 1


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अपत्नीक
B) वियोगी
C) विधुर
D) विपत्नीक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो देने योग्य है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) प्रादेया
B) देय
C) अदेय
D) प्रफेया

View Answer

Related Questions - 4


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer