Question :

‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

Answer : D

Description :


जिसका निवारण न हो सके – अनिवार्य

जिसका निर्णय न हो सके – अनिर्णीत

जो घटाया-बढ़ाया न गया हो - अविकल


Related Questions - 1


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसने ऋण चुका दिया हो ’- वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) मृण्मय
B) उऋण
C) उत्तीर्ण
D) भारहीन

View Answer

Related Questions - 4


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 5


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer