Question :

‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


जिसकी कोई कीमत न हो सके – अमूल्य

जो बहुत कीमती हो - बहुमूल्य


Related Questions - 1


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 2


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 3


सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer