Question :

‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


जिसकी कोई कीमत न हो सके – अमूल्य

जो बहुत कीमती हो - बहुमूल्य


Related Questions - 1


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer

Related Questions - 2


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 3


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 4


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 5


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer