Question :

‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


जिसकी कोई कीमत न हो सके – अमूल्य

जो बहुत कीमती हो - बहुमूल्य


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 2


‘ तैरने या पार होने का इच्छुक ’ के लिए एक शब्द है-


A) तैराक
B) तिरीर्षु
C) तारक
D) तारणक

View Answer

Related Questions - 3


‘ अतिन्द्रिय ’ शब्द का आशय है-


A) इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
B) इन्द्रियों की रखवाली करने वाला
C) इन्द्रियों का स्वामी
D) इन्द्रियों के वश में रहने वाला

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो पूजा के योग्य हो ’ उसे कहा जाएगा-


A) पूज्यनीय
B) पूज्य
C) पुच्यनीय
D) पुजनीय

View Answer