Question :

उच्च कुल में पैदा व्यक्ति-


A) धनी
B) सवर्ण
C) श्रेष्ठ
D) कुलीन

Answer : D

Description :


जो अच्छे या ऊँचे कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन

धन से सम्पन्न – धनी

जो उच्च मानवीय गुणों ये युक्त हो - श्रेष्ठ


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

मन को आनंदित करने वाला।


A) मोहित
B) प्रिय
C) मनोरंजक
D) श्रेयस

View Answer

Related Questions - 2


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer

Related Questions - 3


जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके-


A) आत्मसाक्षात्कार
B) स्वानुभूति
C) अनिर्वचनीय
D) रहस्य

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 5


‘ प्रतिघात ’ का सही अर्थ है-


A) चोट के बदले चोट
B) भारी चोट
C) हत्या
D) उल्टे हाथ से चोट

View Answer