Question :

‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

Answer : A

Description :


भविष्य में होने वाला – भावी

जो बित गया हो – विगत

बीता हुआ – गत

अनुभूति होने का भाव - आभास


Related Questions - 1


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

मन को आनंदित करने वाला।


A) मोहित
B) प्रिय
C) मनोरंजक
D) श्रेयस

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

View Answer