Question :

‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

Answer : A

Description :


जो नभ या आकाश में चलता है - खेचर

घोड़े एवं गधे की मिश्रित संतान – खच्चर


Related Questions - 1


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जो सबके लिए हो-


A) सार्वजनिक
B) सार्वभौमिक
C) सार्वकालिक
D) सार्वदेशिक

View Answer

Related Questions - 5


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer