Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

Answer : C

Description :


जिसका निवारण करना कठिन हो – दुर्निवार

जो टले नहीं, अवश्य हो – अनिवार्य

जिसका परिहार्य या त्याग न हो सके – अपरिहार्य

जो अवश्य होने वाला हो - अवश्यम्भावी


Related Questions - 1


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 2


सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो कम जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) अल्पज्ञ
B) कमजा
C) कृतज्ञ
D) कृतघ्न

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सुग्रीव
B) सुर्गीव
C) सुगीव
D) सुगीवा

View Answer

Related Questions - 5


‘ जल में रहने वाला प्राणी ’ के लिए एक शब्द है-


A) जलज
B) जलनिधि
C) जलचर
D) जलधर

View Answer