निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
जिसका निवारण करना कठिन हो-
A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी
Answer : C
Description :
जिसका निवारण करना कठिन हो – दुर्निवार
जो टले नहीं, अवश्य हो – अनिवार्य
जिसका परिहार्य या त्याग न हो सके – अपरिहार्य
जो अवश्य होने वाला हो - अवश्यम्भावी
Related Questions - 1
‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-
A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति
Related Questions - 2
निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।
जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-
A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ
Related Questions - 3
आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।
A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।
समुद्र में लगने वाली आग।
A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि
Related Questions - 5
दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।
वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।
A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि
 
    