Question :

‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

Answer : C

Description :


वीर पुत्र को जन्म देने वाली – वीरप्रसू

वह स्त्री जो वीर हो – वीरांगना

पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री – पुत्रवती

वीर बहू को - वीरबहूरी


Related Questions - 1


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer

Related Questions - 2


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

View Answer

Related Questions - 4


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 5


कानून के विरुद्ध किया गया कार्य कहलाता है-


A) अपराध
B) गैरकानूनी
C) चोरी
D) डकैती

View Answer