Question :

मन का दुर्भाव-


A) दृष्टिवैषम्य
B) भेदभाव
C) मनोमालिन्य
D) कलुषित

Answer : C

Description :


मन का दूर्भाव – मनोमालिन्य

कलुष(मैल) से युक्त – कलुषित

मतैक्य का अभाव - भेदभाव


Related Questions - 1


‘ जिसका कोई नाथ न हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सनाथ
B) सनथ
C) अनाथ
D) अनठ

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer