Question :

‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

Answer : B

Description :


जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो – निःस्पृह

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (B) और (C) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों माना है।


Related Questions - 1


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer

Related Questions - 2


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) उण्डज
B) शूद्र
C) अंत्यज
D) अछूत

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer