Question :

‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

Answer : B

Description :


जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो – निःस्पृह

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (B) और (C) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों माना है।


Related Questions - 1


‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-


A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 2


‘ मूल से सम्बन्धित ’ के लिए शब्द क्या होगा।


A) मौलिक
B) त्वरित
C) उद्गम
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 4


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer

Related Questions - 5


‘ सब कुछ जानने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) बहुज्ञ
B) सर्वज्ञ
C) अत्यज्ञ
D) अज्ञ

View Answer