Question :

‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

Answer : B

Description :


जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो – निःस्पृह

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (B) और (C) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों माना है।


Related Questions - 1


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो ज्ञात इतिहास से पहले का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) प्रागैतिहासिक
C) इतिहासोत्तर
D) प्राचीन

View Answer

Related Questions - 3


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

View Answer

Related Questions - 4


दूर से फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार कहलाता है-


A) अस्त्र
B) आयुध
C) शस्त्र
D) तलवार

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer