Question :
A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन
Answer : B
‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन
Answer : B
Description :
जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो – निःस्पृह
नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (B) और (C) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों माना है।
Related Questions - 1
‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?
A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।
Related Questions - 2
‘ जो नया आया हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) नय
B) नवागंतुक
C) नया
D) नवीन
Related Questions - 3
‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-
A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण
Related Questions - 5
‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित