Question :

‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

Answer : B

Description :


जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो – निःस्पृह

नोट- आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर (B) और (C) अर्थात् निःस्पृह एवं निस्पृह दोनों माना है।


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 2


किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है-


A) हीरक जयंती
B) रजत जयंती
C) शताब्दी
D) स्वर्ण जयंती

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


‘ बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) वक्ता
B) अधिवक्ता
C) प्रवक्ता
D) वाचाल

View Answer

Related Questions - 5


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer