Question :

‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

Answer : D

Description :


जो अपने पद से हटाया गया हो – पदच्युत

जो अपने पद का दुरुपयोग करता हो – पदभ्रष्ट

पैरों पर झुका हुआ - पदानवत


Related Questions - 1


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?


A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 3


‘ जानने की इच्छा ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) जिग्यसा
B) जिज्ञासा
C) जिगासा
D) जिग्रेस

View Answer

Related Questions - 4


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 5


‘ दिशाएँ ही जिनका वस्त्र है ’ उन्हें कहा जाता है-


A) विश्वम्भर
B) दिक्पाल
C) दिगम्बर
D) पैगम्बर

View Answer