Question :

‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

Answer : B

Description :


जिसका विवाह न हुआ हो – अपरिणीत

जिसका विवाह हो चुका हो – विवाहित


Related Questions - 1


‘ जो ज्ञात इतिहास से पहले का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) प्रागैतिहासिक
C) इतिहासोत्तर
D) प्राचीन

View Answer

Related Questions - 2


‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए-


A) भूमिका
B) प्रष्टव्य
C) अवैतनिक
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 3


जिनके सम्बन्ध अध्यात्म से हैं- के लिए एक ही शब्द होगा-


A) आध्यात्मिक
B) धार्मिक
C) शास्त्रीय
D) नैतिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस स्त्री का पति जीवित है ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) पतिव्रता
B) सधवा
C) विवाहिता
D) अनुरक्ता

View Answer