Question :

‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

Answer : B

Description :


जिसका विवाह न हुआ हो – अपरिणीत

जिसका विवाह हो चुका हो – विवाहित


Related Questions - 1


“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

View Answer

Related Questions - 2


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 3


‘ व्याकरण के ज्ञाता ’ के लिए शब्द है-


A) व्याकरणी
B) व्याकर्ता
C) वैयाकरण
D) व्याकरणतज्ञ

View Answer

Related Questions - 4


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer