Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

Answer : D

Description :


पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – पाक्षिक पत्रिका

एक माह में एक बार छपने वाली पत्रिका – मासिक पत्रिका

वर्ष में एक बार छपने वाली पत्रिका – वार्षिक पत्रिका

सात दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – साप्ताहिक पत्रिका


Related Questions - 1


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके ह्रदय में दया नहीं है ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) ह्रदया
B) निदया
C) निदय
D) निर्दय

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो किसी का पक्ष न ले ’-


A) निष्पक्ष
B) तटस्थ
C) अपक्षधर
D) आदर्श

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 5


‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त

View Answer