Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

Answer : D

Description :


पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – पाक्षिक पत्रिका

एक माह में एक बार छपने वाली पत्रिका – मासिक पत्रिका

वर्ष में एक बार छपने वाली पत्रिका – वार्षिक पत्रिका

सात दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – साप्ताहिक पत्रिका


Related Questions - 1


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 2


तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-


A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ निष्फल न होने वाला ’ कहलाता है-


A) निश्चित
B) सही
C) सटीक
D) अमोघ

View Answer

Related Questions - 5


जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

View Answer