Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

Answer : D

Description :


पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – पाक्षिक पत्रिका

एक माह में एक बार छपने वाली पत्रिका – मासिक पत्रिका

वर्ष में एक बार छपने वाली पत्रिका – वार्षिक पत्रिका

सात दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – साप्ताहिक पत्रिका


Related Questions - 1


तिलक लगाने में किस अन्न का प्रयोग उपयुक्त होता है?


A) गेहूँ
B) अक्षत
C) जौ
D) उड़द

View Answer

Related Questions - 2


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।


A) प्रत्यक्ष
B) प्रवचन
C) प्रारुपतः
D) प्रत्येक

View Answer