Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

Answer : D

Description :


पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – पाक्षिक पत्रिका

एक माह में एक बार छपने वाली पत्रिका – मासिक पत्रिका

वर्ष में एक बार छपने वाली पत्रिका – वार्षिक पत्रिका

सात दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका – साप्ताहिक पत्रिका


Related Questions - 1


‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

View Answer

Related Questions - 2


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 4


‘ साहित्य रचना से सम्बद्ध ’ के लिये निम्न में से कौन-सा एक शब्द है?


A) साहितस्य
B) साहित्यिक
C) सहिसिक
D) सहित

View Answer

Related Questions - 5


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer