Question :

‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

Answer : C

Description :


पेट की अग्नि – जठराग्नि

जंगल की आग – दावाग्नि

समुद्र में लगी आग – बड़वाग्नि/बड़वानल

भूख न लगने वाली बीमारी को - मंदाग्नि


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 2


‘ वीर पुत्र को जन्म देने वाली ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) वीरांगना
B) पुत्रवती
C) वीरप्रसू
D) वीरबहूरी

View Answer

Related Questions - 3


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer

Related Questions - 4


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer