Question :

‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

Answer : C

Description :


पेट की अग्नि – जठराग्नि

जंगल की आग – दावाग्नि

समुद्र में लगी आग – बड़वाग्नि/बड़वानल

भूख न लगने वाली बीमारी को - मंदाग्नि


Related Questions - 1


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


“ भला चाहने वाला ” वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।


A) निःस्वार्थ
B) पुण्यात्मा
C) हितैषी
D) सहायक

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

View Answer

Related Questions - 4


‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

View Answer

Related Questions - 5


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer