Question :

‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

Answer : C

Description :


पेट की अग्नि – जठराग्नि

जंगल की आग – दावाग्नि

समुद्र में लगी आग – बड़वाग्नि/बड़वानल

भूख न लगने वाली बीमारी को - मंदाग्नि


Related Questions - 1


‘ जो युद्ध में स्थिर रहता है ’ उसे कहते हैं-


A) युद्ध-स्थविर
B) युद्ध-थिरक
C) युधिष्ठिर
D) युद्धस्थायी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer

Related Questions - 3


‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।


A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र

View Answer

Related Questions - 4


‘ गतानुगतिक ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) प्राचीन आदर्श के अनुसार चलने वाला
B) पाछे चलने वाला
C) अनुसरण करने वाला
D) गत को नहीं मानने वाला

View Answer

Related Questions - 5


‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

View Answer