Question :

‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

Answer : C

Description :


पेट की अग्नि – जठराग्नि

जंगल की आग – दावाग्नि

समुद्र में लगी आग – बड़वाग्नि/बड़वानल

भूख न लगने वाली बीमारी को - मंदाग्नि


Related Questions - 1


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 2


‘ उचित-अनुचित का ज्ञान रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है-


A) विवेकी
B) ज्ञानी
C) चतुर
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी कोई कीमत न हो सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) कीमती
B) अमूल्य
C) बहुमूल्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer