Question :

‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-


A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या

Answer : A

Description :


जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो – अवीरा

जिसका कोई सहायक न हो – असहाय

वह स्त्री जो कमजोर हो - अबला


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?


A) जिसे दूर करना कठिन हो।
B) जिसपर वार करना कठिन हो।
C) जिसे देख पाना कठिन हो।
D) जिसे जीत पाना कठिन हो।

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिस पर आक्रमण हो ’ – वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनें।


A) आक्रमण
B) आक्रामक
C) आक्रांत
D) आत्मघाती

View Answer

Related Questions - 4


‘ युद्ध की इच्छा रखने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) योद्धा
B) युद्धरत
C) युद्धवीर
D) युयुत्सु

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है-


A) अतिथि
B) अभ्यागत
C) अनाहूत
D) रिश्तेदार

View Answer