Question :

‘ जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो ’ इस वाक्य के लिए एक शब्द-


A) अवीरा
B) अबला
C) असहाय
D) अकेल्या

Answer : A

Description :


जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो – अवीरा

जिसका कोई सहायक न हो – असहाय

वह स्त्री जो कमजोर हो - अबला


Related Questions - 1


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 5


जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके-


A) आत्मसाक्षात्कार
B) स्वानुभूति
C) अनिर्वचनीय
D) रहस्य

View Answer