Question :

‘ युद्ध की इच्छा रखने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) योद्धा
B) युद्धरत
C) युद्धवीर
D) युयुत्सु

Answer : D

Description :


युद्ध की इच्छा रखने वाला – युयुत्सु

जो युद्ध करता हो – योद्धा

जो युद्ध में लिप्त हो – युद्धरत

युद्ध क्षेत्र में वीरतापूर्वक लड़ने वाला - युद्धवीर


Related Questions - 1


‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

View Answer

Related Questions - 2


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 4


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ तैरने या पार होने का इच्छुक ’ के लिए एक शब्द है-


A) तैराक
B) तिरीर्षु
C) तारक
D) तारणक

View Answer