Question :

‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

Answer : D

Description :


गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला – अन्तेवासी

जो विद्या को चाहने वाला – विद्यार्थी

गुरु का अनुकरण करने वाला – शिष्य

आश्रम में रहने वाला - आश्रमवासी


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ विष्णु का उपासक ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) विश्वोपसक
B) विष्णु
C) वैष्णव
D) उपासक

View Answer

Related Questions - 3


 जो स्त्री के वशीभूत है, के लिए एक शब्द है-


A) स्त्री प्रेमी
B) स्त्रैण
C) स्त्रियोचित
D) त्रियावशी

View Answer

Related Questions - 4


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों ’ – के लिए एक शब्द है-


A) प्रपर्ण
B) अपर्णा
C) पत्रहीन
D) अपत

View Answer