Question :

‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

Answer : D

Description :


गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला – अन्तेवासी

जो विद्या को चाहने वाला – विद्यार्थी

गुरु का अनुकरण करने वाला – शिष्य

आश्रम में रहने वाला - आश्रमवासी


Related Questions - 1


‘ जिसके हाथ में चक्र हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) चाकरी
B) चक्रपाणि
C) चक्री
D) वीणापाणि

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

View Answer

Related Questions - 4


‘ पीने की इच्छा ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) पिपास
B) पिपासा
C) प्यास
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

View Answer