Question :

‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

Answer : D

Description :


गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला – अन्तेवासी

जो विद्या को चाहने वाला – विद्यार्थी

गुरु का अनुकरण करने वाला – शिष्य

आश्रम में रहने वाला - आश्रमवासी


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 3


‘ युद्ध की इच्छा रखने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) योद्धा
B) युद्धरत
C) युद्धवीर
D) युयुत्सु

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer