Question :

‘ मन की बात जानने वाले को ’ क्या कहते हैं?


A) अन्त्ययमी
B) अन्तर्यामी
C) अंतर्ध्यान
D) अंतर्मन

Answer : B

Description :


मन (ह्रदय) की बात जानने वाला – अन्तर्यामी

मन की भीतरी चेनता - अंतर्मन


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 2


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 4


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ जीने की इच्छा ’-


A) जिज्ञासु
B) जिजीविषा
C) जिगीषु
D) पिपासु

View Answer