Question :

‘ जो कठिनाई से मिलता है ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुर्गम
B) दुर्लभ
C) अगम
D) सुलभ

Answer : B

Description :


जो कठिनाई से मिलता है – दुर्लभ

जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम

जो सरलता से मिलता है – सुलभ

जहाँ कोई पहुँच न सके - अगम


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसको प्राप्त न किया जा सके।


A) दुर्लभ
B) अलभ्य
C) दुष्कर
D) दुष्प्राप्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके पार देखा जा सके ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) पारदर्शी
B) अपरम्पार
C) अपार
D) उसपार

View Answer

Related Questions - 4


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer