Question :

‘ जो कठिनाई से मिलता है ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुर्गम
B) दुर्लभ
C) अगम
D) सुलभ

Answer : B

Description :


जो कठिनाई से मिलता है – दुर्लभ

जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम

जो सरलता से मिलता है – सुलभ

जहाँ कोई पहुँच न सके - अगम


Related Questions - 1


‘ निष्फल न होने वाला ’ कहलाता है-


A) निश्चित
B) सही
C) सटीक
D) अमोघ

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका वर्णन नहीं किया जा सके ’, इसके लिए कोई एक उचित शब्द बताइए-


A) वर्णनीय
B) अवर्णनीय
C) अनुवर्णनीय
D) कथनीय

View Answer

Related Questions - 5


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer