Question :

इस लोक से सम्बन्ध रखने वाला-


A) दैविक
B) जैविक
C) ऐहिक
D) दैनिक

Answer : C

Description :


इसलोक से सम्बन्ध रखने वाला – ऐहिक

प्रतिदिन होने वाला – दैनिक

प्राकृतिक कारणों से होने वाला – दैविक


Related Questions - 1


सफलता न मिलने पर दुखी होना को क्या कहते हैं?


A) क्षोभ
B) दया
C) दुःख
D) कृपा

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके पास कुछ न हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) अक्षम
B) अकिंचन
C) अज्ञ
D) असमर्थ

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो पृथ्वी से सम्बद्ध हैं ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) पृथा
B) लौकिक
C) भूगोलीय
D) पार्थिव

View Answer

Related Questions - 4


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो बूढ़ा न हो।


A) अमर
B) अनन्त
C) अनादि
D) अजर

View Answer