Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

Answer : D

Description :


तेज चलने वाला – द्रुतगामी

कार्य में संलग्न रहने वाला – कर्मठ

जो बदली हुई परिस्थितियों के अनुकूल अपने को बदल सके – गतिशील/गत्यात्मक


Related Questions - 1


किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव-


A) हीरक जयन्ती
B) स्वर्ण जयन्ती
C) शताब्दी
D) रजत जयन्ती

View Answer

Related Questions - 2


‘जिस व्यक्ति का चित्त किसी भी देश, काल और परिस्थिति में एकसमान रहता है’, उसके लिए उपयुक्त शब्द है।


A) अलौकिक
B) स्थिरचित्त
C) शांतचित
D) समदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


“ नेत्रों को अच्छा लगने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) नयनाविश्राम
B) नयभिराम
C) नयनातिराम
D) नयनाभिराम

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer

Related Questions - 5


ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता।


A) अभ्यागत
B) गणमान्य
C) अतिथि
D) असामयिक

View Answer