Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

Answer : D

Description :


तेज चलने वाला – द्रुतगामी

कार्य में संलग्न रहने वाला – कर्मठ

जो बदली हुई परिस्थितियों के अनुकूल अपने को बदल सके – गतिशील/गत्यात्मक


Related Questions - 1


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 2


‘ बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) वक्ता
B) अधिवक्ता
C) प्रवक्ता
D) वाचाल

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 4


विवेक और श्रुति लगभग एक ही उम्र के हैं।


A) वयस्क
B) मित्र
C) समवयस्क
D) अभिपूरक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer