Question :

जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

Answer : C

Description :


जिसके समान कोई दूसरा न हो – अनुपम/अद्वितीय

जो किसी के समान न हो – असमान

जो सबसे श्रेण्ठ हो – सर्वश्रण्ठ

जिसे जीता न जा सके - अजेय


Related Questions - 1


दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

View Answer

Related Questions - 4


‘ खोज करने वाला ’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अन्वेषक
B) अनुपम
C) अन्विति
D) निवेशक

View Answer

Related Questions - 5


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer