Question :

निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण-


A) सम्भाषण
B) अभिभाषण
C) अपभाषण
D) अनुभाषण

Answer : B

Description :


विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण – अभिभाषण

दो लोगों या अधिक लोगों के बीच किया गया वार्तालाप - सम्भाषण


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

तेज चलने वाला-


A) गातिशील
B) चुस्त
C) कर्मठ
D) द्रुतगामी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

View Answer

Related Questions - 3


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 5


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer