Question :

‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

Answer : B

Description :


जिसके सिर पर चन्द्रमा हो – चन्द्रशेखर

चक्र धारण करने वाला – चक्रधर

चन्द्रमा की वह स्थिति जब इस पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका कुछ या सारा भाग न दिखाई देता हो - चन्द्रग्रहण


Related Questions - 1


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 2


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 3


कानून के विरुद्ध किया गया कार्य कहलाता है-


A) अपराध
B) गैरकानूनी
C) चोरी
D) डकैती

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer

Related Questions - 5


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer