Question :

‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

Answer : B

Description :


जिसके सिर पर चन्द्रमा हो – चन्द्रशेखर

चक्र धारण करने वाला – चक्रधर

चन्द्रमा की वह स्थिति जब इस पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका कुछ या सारा भाग न दिखाई देता हो - चन्द्रग्रहण


Related Questions - 1


जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

View Answer

Related Questions - 2


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो हमेशा रहने वाला है ’ उसको कहते हैं-


A) शाश्वत
B) अनवरत
C) अप्रतिहत
D) आजीवक

View Answer

Related Questions - 4


‘ उत्तराधिकार में प्राप्त सम्मत्ति ’ के लिए एक शब्द है-


A) रिक्थ
B) धरोहर
C) वसीयत
D) संदाय

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer