Question :

‘ जिसके सिर पर चंद्र हो ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) चन्द्रशिखर
B) चन्द्रशेखर
C) चक्रधर
D) चन्द्रग्रहण

Answer : B

Description :


जिसके सिर पर चन्द्रमा हो – चन्द्रशेखर

चक्र धारण करने वाला – चक्रधर

चन्द्रमा की वह स्थिति जब इस पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका कुछ या सारा भाग न दिखाई देता हो - चन्द्रग्रहण


Related Questions - 1


निम्न वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चुनिए-

 

कानून का रुप देने के लिए प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव या मसौदा-


A) प्रारुप
B) मसौदा
C) विधेयक
D) प्रश्नोत्तर

View Answer

Related Questions - 2


क्षेपक-


A) दूसरों का क्षमा कर देने वाला
B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
C) किसी ग्रन्थ मे अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो ’ उसके लिए एक शब्द है-


A) मंथर
B) दीर्घसूत्री
C) सत्वर
D) मंदाक्रान्ता

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो एक स्थान पर टिककर नहीं रहता ’ वाक्य के लिए एक शब्द कौन-सा है?


A) अस्थिर
B) अडिग
C) यायावर
D) गतिशील

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसमें कलंक न हो ’ उसे कहते हैं-


A) निष्कलंक
B) निरापद
C) कल्की
D) कलंकी

View Answer