Question :

‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जिसकी भुजाएँ (जानु) घुटनों तक लम्बी हो - आजानुबाहु


Related Questions - 1


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

View Answer

Related Questions - 3


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer

Related Questions - 4


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 5


‘ बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत ’ है-


A) प्रभाती
B) विहाग
C) लोरी
D) सोहर

View Answer