Question :

‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


जिसकी भुजाएँ (जानु) घुटनों तक लम्बी हो - आजानुबाहु


Related Questions - 1


‘ जिसका कोई नाथ न हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सनाथ
B) सनथ
C) अनाथ
D) अनठ

View Answer

Related Questions - 2


सर्प, मेंढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है-


A) पशु
B) शिव
C) हरि
D) कपिश

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिस पर विश्वास किया जा सके-


A) विश्वसनीय
B) ईमानदार
C) सदाचारी
D) अविश्वसनीय

View Answer

Related Questions - 4


क्षेपक-


A) दूसरों का क्षमा कर देने वाला
B) शत्रु पर घातक वार करने वाला
C) किसी ग्रन्थ मे अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
D) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

View Answer

Related Questions - 5


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer