Question :
A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?
A) जो बहुत बोलता हो - वाचाल
B) जो कुछ नहीं जानता - अज्ञ
C) जो मापा न जा सके - अपरिमेय
D) जो अनुकरण करने योग्य हो - विश्वसनीय
Answer : D
Description :
जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय
जो विश्वास करने योग्य हो - विश्वसनीय
Related Questions - 1
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जहाँ जाया न जा सके।
A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?
A) जिसे दूर करना कठिन हो।
B) जिसपर वार करना कठिन हो।
C) जिसे देख पाना कठिन हो।
D) जिसे जीत पाना कठिन हो।
Related Questions - 3
जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-
A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-
A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त