Question :

जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

Answer : A

Description :


जो अपने कर्तव्यों को न जानता हो – किंकर्त्तव्यविमूढ़

जिसे ज्ञान न हो – अज्ञानी

न जानने वाला - अनजान


Related Questions - 1


‘ हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन ’ के लिए शुद्ध शब्द है-


A) जीन
B) हौदा
C) काठी
D) बख्तर

View Answer

Related Questions - 2


अन्यमनस्क शब्द का आशय है-


A) जिसका मन अपनी ओर हो
B) जिसका मन किसी दूसरी ओर से
C) जिसका मन निर्मल हो
D) जिसका मन केंद्रित हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ वह कन्या जिसके साथ विवाह का वचन दिया गया है ’- के लिए एक शब्द है-


A) वाग्दत्ता
B) वाग्दान
C) वाग्बद्ध
D) वाग्विद्ग्ध

View Answer

Related Questions - 4


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 5


‘ वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले ’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) अध्यूढ़ा
B) परित्यक्ता
C) अनूढ़ा
D) खण्डिता

View Answer