Question :

जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

Answer : A

Description :


जो अपने कर्तव्यों को न जानता हो – किंकर्त्तव्यविमूढ़

जिसे ज्ञान न हो – अज्ञानी

न जानने वाला - अनजान


Related Questions - 1


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


“जिसमें संसार के प्रति मोह न रहा हो”-

 

उपयुक्त शब्द का चयन करें-


A) वीतरागी
B) शीतरागी
C) अनुरागी
D) रागी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जंगल में लगने वाली आग ’ वाक्यांश का एक शब्द बतलाएँ।


A) जठरानल
B) बड़वानल
C) कामानल
D) दावानल

View Answer

Related Questions - 4


‘ आजानुबाहु ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए सही हैं?


A) जिसकी भुजाएँ छोटी हों
B) जिसकी भुजाएँ लम्बी हों
C) जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो कठिनाई से मिलता है ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुर्गम
B) दुर्लभ
C) अगम
D) सुलभ

View Answer