Question :

जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

Answer : A

Description :


जो अपने कर्तव्यों को न जानता हो – किंकर्त्तव्यविमूढ़

जिसे ज्ञान न हो – अज्ञानी

न जानने वाला - अनजान


Related Questions - 1


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 3


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 4


पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-


A) पति-पत्नी
B) युग्म
C) युगल
D) दम्पति

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके पास कुछ न हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) अक्षम
B) अकिंचन
C) अज्ञ
D) असमर्थ

View Answer