Question :

जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-


A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी

Answer : A

Description :


जो अपने कर्तव्यों को न जानता हो – किंकर्त्तव्यविमूढ़

जिसे ज्ञान न हो – अज्ञानी

न जानने वाला - अनजान


Related Questions - 1


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो नभ या आकाश में चलता है ’ के लिए शब्द है-


A) खेचर
B) खच्चर
C) नभोत्पन्न
D) नभचाली

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।

 

आदि से अंत तक।


A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका निवारण न हो सके ’ के लिए एक शब्द है-


A) अविकल
B) अनिर्धार्य
C) अनिर्णीत
D) अनिवार्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो समाचार भेजता हो ’ के लिए एक शब्द क्या होगा?


A) संवाददाता
B) सूचक
C) प्रेषक
D) दूत

View Answer