Question :
A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत
Answer : B
“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-
A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत
Answer : B
Description :
पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला – अन्वयागत
क्रम से आने वाला – क्रमागत
दूर गया हुआ या मृत – परागत
जो गंतव्य तक पहुँच चुका हो - त्थागत
Related Questions - 1
‘ उन्नतमना ’ शब्द का सही अर्थ है-
A) अच्छे भावों एवं विचारों से उक्त
B) समान भावों एवं विचारों से युक्त
C) सामान्य भावों एवं विचारों से युक्त
D) उच्च भावों एवं विचारों से युक्त
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए
जहाँ जाया न जा सके।
A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम
Related Questions - 4
‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन
Related Questions - 5
शैव कहते हैं-
A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है