Question :

“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

Answer : B

Description :


पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला – अन्वयागत

क्रम से आने वाला – क्रमागत

दूर गया हुआ या मृत – परागत

जो गंतव्य तक पहुँच चुका हो - त्थागत


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 2


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो स्त्री सूर्य भी न देख सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) असूर्यदर्शना
B) असूर्यदृष्टा
C) असूर्यस्पर्शा
D) असूर्यापश्या

View Answer

Related Questions - 4


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“जिसे वाणी व्यक्त न कर सके”


A) अनिवचनीय
B) अरनीचनीय
C) अर्निवाचनीय
D) अनिर्वचनीय

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer