Question :

“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

Answer : B

Description :


पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला – अन्वयागत

क्रम से आने वाला – क्रमागत

दूर गया हुआ या मृत – परागत

जो गंतव्य तक पहुँच चुका हो - त्थागत


Related Questions - 1


‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

View Answer

Related Questions - 2


विनोद को उस विद्यालय में इम्तहान लेने वाला बनकर जाना है।


A) विशेषज्ञ
B) परीक्षक
C) अध्यापक
D) समन्वयक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का हो ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) ऐतिहासिक
B) इतिहासिक
C) प्रागैतिहासिक
D) समसामयिक

View Answer

Related Questions - 5


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer