Question :

“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-


A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत

Answer : B

Description :


पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला – अन्वयागत

क्रम से आने वाला – क्रमागत

दूर गया हुआ या मृत – परागत

जो गंतव्य तक पहुँच चुका हो - त्थागत


Related Questions - 1


‘ जिसके पार देखा जा सके ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) पारदर्शी
B) अपरम्पार
C) अपार
D) उसपार

View Answer

Related Questions - 2


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके दो पैर हैं ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) दोपाय
B) द्विपद
C) दविपद
D) पदों

View Answer

Related Questions - 4


‘ युद्ध की इच्छा रखने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) योद्धा
B) युद्धरत
C) युद्धवीर
D) युयुत्सु

View Answer

Related Questions - 5


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

View Answer