Question :
A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत
Answer : B
“ पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला ” – इसके लिए समुचित शबद है-
A) क्रमागत
B) अन्वयागत
C) परागत
D) तथागत
Answer : B
Description :
पीढ़ी दर पीढ़ी चला आने वाला – अन्वयागत
क्रम से आने वाला – क्रमागत
दूर गया हुआ या मृत – परागत
जो गंतव्य तक पहुँच चुका हो - त्थागत
Related Questions - 1
निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।
सिर से पैर तक-
A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक
Related Questions - 2
जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-
A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी
Related Questions - 3
शैव कहते हैं-
A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है
Related Questions - 4
‘ दोपहर का समय ’ के लिए निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा उपयुक्त है? चिह्रि कीजिए।
A) रात
B) सन्ध्या
C) अपराह्र
D) मध्याह्र
Related Questions - 5
‘ कभी न मरने वाला ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?
A) आमरण
B) अमर्ण
C) अमर
D) मरणशील