Question :

वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं-


A) गोधूलि
B) सूर्यास्त
C) सायं बेला
D) अपराह्र

Answer : A

Description :


वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं – गोधूलि

संध्या समय सूर्य के छिपने या डूबने की क्रिया – सूर्यास्त

दोपहर के बाद का समय - अपराह्र


Related Questions - 1


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 2


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो भेदा न जा सके ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) सर्वशक्तिमान
B) लौहपुरुष
C) अभेद्य
D) दुर्भेद

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसकी चार भुजाएं हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) बहुभुज
B) चार भुज
C) चतुर्भुज
D) चतुरानन

View Answer

Related Questions - 5


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer