Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

सिर से पैर तक-


A) चरणस्पर्श
B) शीर्षासन
C) आपादमस्तक
D) पादमस्तक

Answer : C

Description :


सिर से पैर तक - आपादमस्तक

शीर्ष के द्वारा आसन – शीर्षासन

पूज्य एवं महान् व्यक्ति के चरणों पर अपना मस्तक झुकाकर प्रणाम करना – चरणस्पर्श


Related Questions - 1


‘ चार पैरों वाला ’ को इनमें से क्या कहते हैं?


A) चौराहा
B) चारपैर
C) चतुष्पद
D) चरवाहा

View Answer

Related Questions - 2


बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला-


A) पदलोलुप
B) चाटुकार
C) विवेकवान
D) महत्वाकांक्षी

View Answer

Related Questions - 3


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय पर आघात हुआ हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) मर्माहित
B) मर्माहत
C) मर्माहुत
D) मर्माहूत

View Answer