Question :

निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

Answer : B

Description :


जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित

आशा से बहुत अधिक - आशातीत


Related Questions - 1


‘ जो कड़वा बोलता है ’ उसे निम्न में से क्या कहते हैं?


A) कठोर भाषी
B) कर्कश भाषी
C) कलरव भाषी
D) कटुभाषी

View Answer

Related Questions - 2


‘ दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था ’ - वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) भंडारा
B) दातव्य
C) सदावर्त्त
D) धर्मार्थ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 5


खाने की इच्छा है- 


A) विभूक्षा
B) बुभुक्षा
C) वीभुक्षा
D) भूभूक्षा

View Answer