Question :

निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

जिसकी आशा न की गई हो-


A) प्रतिआशा
B) अप्रत्याशित
C) आशातीत
D) अप्रतिआशा

Answer : B

Description :


जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित

आशा से बहुत अधिक - आशातीत


Related Questions - 1


‘ अपरिणीत ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है?


A) जिसका परिणाम न निकलता हो।
B) जिसका विवाह न हुआ हो।
C) जिसका विवाह हो चुका हो।
D) जो देखने में प्रीतिकर न हो।

View Answer

Related Questions - 2


“ सौ वर्षो के समाहार ” को _______________ को कहते हैं-


A) मिलेनियम
B) शताब्दी
C) सहस्त्राब्दी
D) सवसाल

View Answer

Related Questions - 3


‘ संद्यः स्नाता ’ शब्द निम्नलिखित में से किस वाक्यांश पर लागू होता है?


A) जो सदा स्नान करती हो
B) जो सदा नत बनी रहती हो
C) जिसने अभी-अभी स्नान किया हो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूर्योदय से कौन पक्षी प्रसन्न होता है?


A) चक्रवाक
B) चकोर
C) चातक
D) कटक

View Answer

Related Questions - 5


सख्यभाव मिश्रित अनुराग को कहा जाता है-


A) प्रणय
B) श्रद्धा
C) प्रेम
D) सम्मान

View Answer