Question :

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

Answer : B

Description :


दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी

जो धर्म विहीन हो – विधर्मी

दोभाषा बोलने वाले को – दुभाषिया

परदेश में रहने वाले को - परदेशी


Related Questions - 1


पृथ्वी, ग्रहों, तारों आदि का स्थान – वाक्यांश के लिए उचित शब्द होगा?


A) समंदर
B) अन्तरिक्ष
C) धरती
D) विश्व

View Answer

Related Questions - 2


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer

Related Questions - 3


जिस पर अनुग्रह किया गया हो-


A) अनुग्रिहित
B) अनुगढ़ित
C) अनुगृहीत
D) अनुगरिहीत

View Answer

Related Questions - 4


जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके-


A) आत्मसाक्षात्कार
B) स्वानुभूति
C) अनिर्वचनीय
D) रहस्य

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer