Question :

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

Answer : B

Description :


दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी

जो धर्म विहीन हो – विधर्मी

दोभाषा बोलने वाले को – दुभाषिया

परदेश में रहने वाले को - परदेशी


Related Questions - 1


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो क्षीण न हो सके ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अमिट
B) अपार
C) अक्षय
D) अनंत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यांश के लिए एक शब्द बताओं-

 

“ मनमाना खर्च करने वाला। ”


A) अपव्ययी
B) अपव्यायी
C) अव्ययी
D) आपव्ययी

View Answer

Related Questions - 4


‘ युद्ध की इच्छा रखने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) योद्धा
B) युद्धरत
C) युद्धवीर
D) युयुत्सु

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

View Answer