Question :

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

Answer : B

Description :


दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी

जो धर्म विहीन हो – विधर्मी

दोभाषा बोलने वाले को – दुभाषिया

परदेश में रहने वाले को - परदेशी


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका कोई नाथ न हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सनाथ
B) सनथ
C) अनाथ
D) अनठ

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वांक्याश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए | 

 

जो संविधान के प्रतिकूल हो।


A) सैद्धान्तिक
B) असंवैधानिक
C) अवैधानिक
D) वैधानिक

View Answer