Question :

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सटीक शब्द का चयन कीजिए।

 

‘ दूसरों का उपकार करने वाला ’-


A) विधर्मी
B) परोपकारी
C) दुभाषिया
D) परदेशी

Answer : B

Description :


दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी

जो धर्म विहीन हो – विधर्मी

दोभाषा बोलने वाले को – दुभाषिया

परदेश में रहने वाले को - परदेशी


Related Questions - 1


‘ भविष्य में होने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) भावी
B) गत
C) विगत
D) आभास

View Answer

Related Questions - 2


देश विदेश से घूमने वाले कश्मीर पहुँचे। रेखांकित का एक शब्द बताइए।


A) यात्री
B) भीड़
C) पर्यटक
D) घुमक्कड़

View Answer

Related Questions - 3


‘ छाती के बल चलने वाला ’ के लिये एक शब्द क्या होगा?


A) उरग
B) भुजंग
C) कुरंग
D) तुरंग

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 5


पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-


A) पति-पत्नी
B) युग्म
C) युगल
D) दम्पति

View Answer