Question :

‘ दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था ’ - वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) भंडारा
B) दातव्य
C) सदावर्त्त
D) धर्मार्थ

Answer : C

Description :


दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था – सदावर्त्त

एक साथ बहुत लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था – भंडारा

धर्म के प्रति किया गया कार्य – धर्मार्थ

वह स्थान जहाँ औषधियाँ दानस्वरुप मिलती हैं - दातव्य


Related Questions - 1


‘ जिसका इलाज न हो सके ’ उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) असाध्य
B) दुःसाध्य
C) साधनहीन
D) श्रमसाध्य

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 3


‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) बहिष्कार
B) निष्कासन
C) निर्वासन
D) पलायन

View Answer

Related Questions - 4


‘ आवश्यकता से अधिक वर्षा ’ को क्या कहते हैं?


A) अत्वृष्टि
B) अल्पवृष्टि
C) ओलावृष्टि
D) अतिवृष्टि

View Answer

Related Questions - 5


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer