Question :

‘ दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था ’ - वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) भंडारा
B) दातव्य
C) सदावर्त्त
D) धर्मार्थ

Answer : C

Description :


दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था – सदावर्त्त

एक साथ बहुत लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था – भंडारा

धर्म के प्रति किया गया कार्य – धर्मार्थ

वह स्थान जहाँ औषधियाँ दानस्वरुप मिलती हैं - दातव्य


Related Questions - 1


‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

View Answer

Related Questions - 2


किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला-


A) प्रेक्षक
B) समीक्षक
C) उपेक्षक
D) परीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


“ जो बनावटी हो ” वाक्यांश के लिये एक शब्द होगा-


A) प्राकृतिक
B) कृत्रिम
C) प्राकृत
D) नैसर्गिक

View Answer

Related Questions - 4


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 5


‘ बहुत सी भाषाओं को जानने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) बहुभाषाविद्
B) बहुभाषाभाषी
C) दुभाषिया
D) बहुभाषिया

View Answer