Question :

‘ दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था ’ - वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) भंडारा
B) दातव्य
C) सदावर्त्त
D) धर्मार्थ

Answer : C

Description :


दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था – सदावर्त्त

एक साथ बहुत लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था – भंडारा

धर्म के प्रति किया गया कार्य – धर्मार्थ

वह स्थान जहाँ औषधियाँ दानस्वरुप मिलती हैं - दातव्य


Related Questions - 1


‘ जो कम खर्च करता हो ’। इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-


A) कंजूस
B) लोभी
C) मितव्ययी
D) मक्खीचूस

View Answer

Related Questions - 2


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer

Related Questions - 3


‘ पीने की इच्छा ’ को कहते हैं-


A) पिपासु
B) पिपासा
C) पिच्छा
D) प्यासा

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

 

जिसका निवारण करना कठिन हो-


A) अनिवार्य
B) अपरिहार्य
C) दुर्निवार
D) अवश्यम्भावी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

View Answer