Question :

“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

Answer : A

Description :


जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत

जो अपनी बात से न टले – अटल

न टूटने वाला – अटूट

जो दिया न जा सके - अदेय


Related Questions - 1


शैव कहते हैं-


A) जो शक्ति की उपासना करता है
B) जो शिव की उपासना करता है
C) जो विष्णु की उपासना करता है
D) जो किसी की उपासना नहीं करता है

View Answer

Related Questions - 2


अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है-


A) आत्मबली
B) स्वावलम्बी
C) बली
D) स्वयंबली

View Answer

Related Questions - 3


‘ स्वेद से उत्पन्न होने वाला ’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-


A) स्वदेज
B) अण्डज
C) पिण्डज
D) उभयज

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो हमेशा रहने वाला है ’ उसको कहते हैं-


A) शाश्वत
B) अनवरत
C) अप्रतिहत
D) आजीवक

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : लिखित वाक्य के लिए एक शब्द चुनिए।

 

“ पर्वत की तलहटी ”


A) द्रोण
B) बेसिन
C) घाटी
D) उपत्यका

View Answer