Question :

“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

Answer : A

Description :


जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत

जो अपनी बात से न टले – अटल

न टूटने वाला – अटूट

जो दिया न जा सके - अदेय


Related Questions - 1


‘ जिसके पेट में माँ ने रस्सी (दाम) बाँध दी हो ’, उसे कहते हैं-


A) दामाद
B) दामाद इतर
C) दाम
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 2


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 3


कानून के विरुद्ध किया गया कार्य कहलाता है-


A) अपराध
B) गैरकानूनी
C) चोरी
D) डकैती

View Answer

Related Questions - 4


अवश्य होने वाला-


A) अवसयमभावी
B) अवश्यभावी
C) घटित
D) अवभावी

View Answer

Related Questions - 5


‘ थोड़ा नपा-तुला भोजन करने वाला ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मितव्ययी
B) मितव्यय
C) मिताहारी
D) मितहारीन

View Answer