Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

Answer : A

Description :


समुद्र में लगने वाली आग – बड़वाग्नि

जंगल में लगने वाली अग्नि – दावाग्नि

पेट की अग्नि - जठराग्नि


Related Questions - 1


दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

View Answer

Related Questions - 2


दिये गये वाक्य के लिये प्रयुक्त होने वाले सही विकल्प को चुनिये।

 

वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो।


A) सुकवि
B) महाकवि
C) राजकवि
D) आशुकवि

View Answer

Related Questions - 3


‘ अगोचर ’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है


A) जिसे कोई जीत न सके
B) जिसकी जीविका निश्चित न हो
C) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
D) जो सबसे आगे रहे

View Answer

Related Questions - 4


प्राणदा के लिए अनेक शब्द हैं-


A) प्राण रहने का मंत्र
B) जीवन देने वाली दवा
C) जीवन चाहने वाली राह
D) प्राण रहने का अभ्यास

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो अपने पद से हटाया गया हो ’ के लिए एक उपयुक्त शब्द होगा-


A) पदभ्रष्ट
B) पदानवत
C) पदानुगत
D) पदच्युत

View Answer