Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

Answer : A

Description :


समुद्र में लगने वाली आग – बड़वाग्नि

जंगल में लगने वाली अग्नि – दावाग्नि

पेट की अग्नि - जठराग्नि


Related Questions - 1


‘ प्रज्ञाचक्षु ’ के लिए वाक्यांश-


A) चक्षु ही जिसकी प्रज्ञा हो
B) बुद्धि जिसका नेत्र हो
C) प्रज्ञा और चक्षु जिसके समान हो
D) बुद्धि और ज्ञान होने वाली प्रज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो-


A) इन्द्रजेय
B) इन्दु
C) इन्द्रजीत
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 3


‘ चार मासों का समूह ’ का समस्त पद होगा-


A) चारमाँस
B) चौराहा
C) चौमासा
D) चार रास्ता

View Answer

Related Questions - 4


‘ जिसका कोई नाथ न हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) सनाथ
B) सनथ
C) अनाथ
D) अनठ

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer