Question :

निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

समुद्र में लगने वाली आग।


A) बड़वाग्नि
B) जठराग्नि
C) दावाग्नि
D) वनाग्नि

Answer : A

Description :


समुद्र में लगने वाली आग – बड़वाग्नि

जंगल में लगने वाली अग्नि – दावाग्नि

पेट की अग्नि - जठराग्नि


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

मोक्ष की इच्छा रखने वाला-


A) तितीर्षु
B) बुभुक्षु
C) सिसृक्षा
D) मुमुक्षु

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसका जन्म पहले हुआ हो ’ वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द का विकल्प चुनिये।


A) अग्रज
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) श्रेष्ठ

View Answer

Related Questions - 3


‘ पेट की अग्नि ’ के लिए एक शब्द है-


A) दावाग्नि
B) बड़वाग्नि
C) जठराग्नि
D) मन्दाग्नि

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहते हैं-


A) मासिक पत्रिका
B) वार्षिक पत्रिका
C) साप्ताहिक पत्रिका
D) पाक्षिक पत्रिका

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके पास कुछ न हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) अक्षम
B) अकिंचन
C) अज्ञ
D) असमर्थ

View Answer