Question :

निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला


A) सहायक
B) निःस्वार्थी
C) पुण्यात्मा
D) हितैषी

Answer : B

Description :


बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला – निःस्वार्थी

किसी की सहायता करने वाला व्यक्ति – सहायक

भला/हित चाहने वाला – हितैषी

पुण्य कर्म करने वाला - पुण्यात्मा


Related Questions - 1


इन्द्रियों को जीतने वाले के लिए एक शब्द है-


A) दूरदर्शी
B) दत्तचित्त
C) कुशाग्र बुद्धि
D) जितेन्द्रिय

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 3


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 4


‘ कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली ’ को कहते हैं-


A) अनामी
B) अनिमिका
C) अनामीका
D) अनामिका

View Answer

Related Questions - 5


जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अभावग्रस्त
B) अकिंचन
C) दीनहीन
D) महादीन

View Answer