Question :

‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

Answer : A

Description :


जिस पर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त

जो ऋण लेता है – अधमर्ण

अभियोग लगाने वाला व्यक्ति - अभियोक्ता


Related Questions - 1


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer

Related Questions - 2


‘ आभ्यन्तर ’ का सही अर्थ है-


A) किसी वस्तु की आभा
B) किसी वस्तु का बाहरी भाग
C) किसी वस्तु से भिन्न
D) किसी वस्तु का भीतरी भाग

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसकी पत्नी मर गई हो ’ के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) वैधर
B) विधवा
C) विधुर
D) सधवा

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो मापा न जा सके ’ इसका सही अर्थ है-


A) अमानक
B) अपरिग्रह
C) अपरिमेय
D) अतुल्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

View Answer