Question :

‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

Answer : A

Description :


जिस पर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त

जो ऋण लेता है – अधमर्ण

अभियोग लगाने वाला व्यक्ति - अभियोक्ता


Related Questions - 1


‘उर्वरा शब्द के लिए वाक्यांश है।’


A) बंजर भूमि
B) उपजाऊ भूमि
C) ऊसर भूमि
D) समतल भूमि

View Answer

Related Questions - 2


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसे करना बहुत कठिन हो ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) दुष्कर
B) पुष्कर
C) दुर्जेय
D) दुराग्रह

View Answer

Related Questions - 4


प्राणदा के लिए अनेक शब्द हैं-


A) प्राण रहने का मंत्र
B) जीवन देने वाली दवा
C) जीवन चाहने वाली राह
D) प्राण रहने का अभ्यास

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो ’ उसे कहते हैं-


A) आजानुबाहु
B) अजातशत्रु
C) अज्ञातशत्रु
D) अजातपूर्व

View Answer