Question :
A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण
Answer : A
‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-
A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण
Answer : A
Description :
जिस पर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त
जो ऋण लेता है – अधमर्ण
अभियोग लगाने वाला व्यक्ति - अभियोक्ता
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए एक शब्द ‘दुर्निवार’ प्रयुक्त होता है?
A) जिसे दूर करना कठिन हो।
B) जिसपर वार करना कठिन हो।
C) जिसे देख पाना कठिन हो।
D) जिसे जीत पाना कठिन हो।
Related Questions - 2
जो अपने कर्त्तव्यों को न जानता हो उसे कहेंगें-
A) किंतर्त्तव्यविमूढ़
B) अनजान
C) कर्त्तव्यहीन
D) अज्ञानी
Related Questions - 3
‘ जिसका जन्म पहले हुआ हो ’ वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द का विकल्प चुनिये।
A) अग्रज
B) ज्येष्ठ
C) वरिष्ठ
D) श्रेष्ठ
Related Questions - 4
‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-
A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित
Related Questions - 5
सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द है।
आदि से अंत तक।
A) अनादि
B) आद्योपांत
C) समकालीन
D) समीचीन