Question :

‘ जिस पर मुकदमा चल रहा हो ’ इसे एक शब्द में क्या कहेंगे-


A) अभियुक्त
B) अभियोक्ता
C) उत्तमर्ण
D) अधमर्ण

Answer : A

Description :


जिस पर मुकदमा चल रहा हो – अभियुक्त

जो ऋण लेता है – अधमर्ण

अभियोग लगाने वाला व्यक्ति - अभियोक्ता


Related Questions - 1


निर्देश : वाक्यांशो के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए-

 

पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान-


A) द्वीप
B) प्रायद्वीप
C) महाद्वीप
D) उपरोक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जो गणना योग्य न हो-


A) गण्य
B) नगण्य
C) असंख्य
D) अधिगण्य

View Answer

Related Questions - 3


वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।


A) जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता
B) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक
C) आँखों से परे - प्रत्यक्ष
D) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत

View Answer

Related Questions - 4


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 5


‘ जो पहले कभी न हुआ हो ’-


A) अद्भुत
B) अभूतपूर्व
C) अपूर्व
D) अनुपम

View Answer