Question :

‘ जिसे बुलाया न गया हो ’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) अतिथि
B) अनागत
C) अनाहूत
D) अयाचित

Answer : C

Description :


जिसे बुलाया न गया हो – अनाहूत

जिसकी आने की तिथि न हो – अतिथि

जो न आया हो - अनागत


Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जहाँ जाया न जा सके।


A) अगम्य
B) दुर्जन्य
C) सघन
D) सुगम

View Answer

Related Questions - 2


जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो-


A) कन्यापुत्र
B) कानीन
C) अवैध पुत्र
D) कुमारीसुत्त

View Answer

Related Questions - 3


‘ जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो ’-


A) असफल
B) अनुत्तीर्ण
C) अयोग्य
D) अवनति

View Answer

Related Questions - 4


‘ जो संगीत जानता हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) संगीतज्ञ
B) संगीत
C) संगीती
D) सांगत

View Answer

Related Questions - 5


‘ बिना पलक झपकाए ’ के लिए एक शब्द है-


A) निष्पलक
B) निःस्पृह
C) निर्निमेष
D) निर्विकार

View Answer