Question :

‘ जिसकी ईश्वर में आस्था हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) आस्तिक
B) नास्तिक
C) आस्था
D) आस्थावान

Answer : A

Description :


जिसकी ईश्वर में आस्था हो – आस्तिक

जिसकी ईश्वर में आस्था न हो - नास्तिक


Related Questions - 1


‘ जिसके पार देखा जा सके ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) पारदर्शी
B) अपरम्पार
C) अपार
D) उसपार

View Answer

Related Questions - 2


गोद में सोने वाली स्त्री-


A) अंकशायिनी
B) अनीन्द्रिय
C) सिदित
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“जिसे वाणी व्यक्त न कर सके”


A) अनिवचनीय
B) अरनीचनीय
C) अर्निवाचनीय
D) अनिर्वचनीय

View Answer

Related Questions - 4


‘ अनियमित ’ के लिए उचित वाक्यांश चुनें।


A) जिस पर कोई नियंत्रण न हो।
B) जो नियमानुकूल न हो।
C) जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो।
D) जिसका निवारण न हो सकता हो।

View Answer

Related Questions - 5


‘ महल के भीतरी भाग ’ को किस शब्द से जानते हैं?


A) गर्भगृह
B) भीतरी तल
C) अन्तःपुर
D) रनिवास

View Answer