Question :

रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है-


A) पृष्ठभूमि
B) नेपथ्य
C) मंचपृष्ठ
D) गुह्यमंच

Answer : B

Description :


रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान – नेपथ्य

वह जो किसी दृश्य, घटना आदि का आश्रय या आधार होता है - पृष्ठभूमि


Related Questions - 1


निर्देश : निम्न प्रश्न में दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

‘ पश्चिमी और उत्तर दिशाओं के मध्यस्थ कोण ’ को कहते हैं-


A) ईशान
B) नैऋत्य
C) वायव्य
D) आग्नेय

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए

 

जो दूसरों का दोष ढूढ़ता रहे।


A) छिद्रान्वेषी
B) आलोचक
C) छिन्द्रेदोषी
D) दूरदर्शी

View Answer

Related Questions - 3


‘ बढ़ा-चढ़ा कर कहना ’ के लिए एक शब्द है-


A) अतिवादी
B) अतिशय
C) अत्यन्त
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 4


इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए-

 

“ जिसे गिना न जा सके ”


A) अगिनत
B) अनगीनत
C) अन्गीनत
D) अनगिनत

View Answer

Related Questions - 5


‘ युगों से चले आने वाले ’ के लिए एक शब्द होगा-


A) अर्वाचीन
B) युगान्तर
C) युगान्त
D) सनातन

View Answer